Latest Posts

बॉलीवुड की बेहद बोल्ड अभिनेत्री मानी जाती हैं मल्लिका शेरावत। लोगों ने की थी फायदा उठाने की कोशिश। देखिए तस्वीरें।

मल्लिका शेरावत एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई फिल्मों में बेहद बोल्ड रोल किए हैं तथा अपने आइटम सोंग्स की वजह से जानी जाती है। वे बॉलीवुड से शुरू किया अपना सफर हॉलीवुड तक लेकर जा चुकी है। हालांकि उन्हें कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर कई तरह के आरोप लगाए हैं।

हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में जन्मी 47
वर्षीय मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है। मल्लिका हरियाणा के फेमस सोशल एक्टिविस्ट और फ्रीडम फाइटर सेठ छज्जू राम के परिवार में पैदा हुई थीं। उनके पिता उन्हें पढ़ा-लिखा कर आईएस बनाना चाहते थे।

- Advertisement -

 

पिता की बात ना मानने पर पिता ने अपना सरनेम लांबा हटाने की बात कही थी। मल्लिका के अपने परिवार से लंबे समय तक रिश्ते खराब रहे। उन्होंने डायरेक्टर गोविंद मेनन की फिल्म ‘ख्वाहिश’ (2003) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2004 में आई डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘मर्डर’ से मिली थी। 2015 में आई ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी।

मल्लिका ने कुछ साल पहले एक न्यूज एजेंसी को कई चौंकाने बातें बताई थीं। उन्होंने कहा था, “मुझ पर कई तरह के आरोप लगाए गए। मेरे बारे में कई तरह की राय बनाई गई। अगर आप पर्दे पर शॉर्ट स्कर्ट पहनती हैं, किस करती हैं तो आप एक गिरी हुई लड़की हैं, जिसमें कोई नैतिकता नहीं है। आदमी आपका फायदा उठाना चाहते हैं। मेरे साथ ऐसा हुआ है।

मल्लिका ने बताया कि मुझे एक प्रोजेक्ट से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया था, क्योंकि उसके हीरो के साथ सोने से मैंने इनकार कर दिया था। हीरो ने कहा था- तुम मेरे साथ क्यों नहीं सोतीं? जब तुम पर्दे पर यह सब कर सकती हो तो प्राइवेट में मेरे साथ करने में क्या दिक्कत है? मैंने ऐसी बातों के लिए इनकार करने की वजह से कई प्रोजेक्ट्स गंवाए हैं।

Latest Posts

Don't Miss