भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 202 रन के स्कोर पर सिमट गई। मैच में भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ कमाल के शॉट लगाए। अश्विन ने शानदार 46 रन की पारी खेली तो घूम रहने भी कुछ शानदार शॉट्स लगाए। रबाडा के एक बाउंसर पर बुमराह के बेहतरीन छक्के को देखकर बुमराह की पत्नी संजना स्टेडियम में चियर करती नजर आई।
बुमराह ने लगाए केवल बाउंड्रीज।
उन्होंने इस पारी में नाबाद 14 रन बनाए। बुमराह ने इस दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया।
बुमराह के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कगिसो रबादा की खतरनाक बाउंसर पर बेहतरीन पुल शॉट खेलकर छह रन बटोरे। बुमराह का यह छक्का देखकर उनकी पत्नी संजना गणेसन खुशी से झूम उठी। उन्होंने सीट पर बैठे हुए ही तालियां बजाई और अपनी खुशी का इजहार किया।
फैंस को पसंद आया बुमराह का छक्का।
जसप्रीत का छक्का क्रिकेट फैंस को भी खूब पसंद आया। उनके छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ कर रहे हैं और रबाडा की पिटाई होने पर उनके मजे भी ले रहे हैं। रबाडा दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं और अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को भी उनके खिलाफ रन बनाने में परेशानी आती है। ऐसे में रबादा ने जिस तरह से उनकी पिटाई की है। उसे देखकर फैंस रबाडा का मजाक बना रहे हैं।