कई बार बिहार के युवा सीमित संसाधनों एवं सुविधाओं के अभाव में भी कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि पूरा देश उनका नाश करता है। चाहे वह पढ़ाई हो या खेल। हाल ही में यूपीएससी में फर्स्ट करने वाले भी बिहार से थे। इस वर्ष आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले ईशान किशन भी बिहार के हैं। इस बीच एक और बिहारी ने क्रिकेट में कमाल कर दिया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही तिहरा शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।
रणजी ट्रॉफी के डेब्यू में लगाया तिहरा शतक।
रणजी ट्रॉफी के मैच की शुरुआत हो चुकी है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन बिहार के बल्लेबाज सकीबुल गनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले सकीबुल पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सकीबुल ने 341 रनों की पारी खेली।
गनी के अलावा बिहार के लिए बाबुल कुमार ने 229 रनों की नाबाद पारी खेली। गनी और बाबुल के बीच चौथे विकेट के लिए 538 रनों की साझेदारी हुई।
क्रिकेट के भगवान ने की तारीफ।
सकीबुल के इस पारी से दुनिया भर में क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने सकीबुल के इस पारी खेलने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने 22 साल के गनी को आगे भी ऐसे बल्लेबाजी जारी करने को कहा। सचिन ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘साकिबुल गनी को उनके डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। इसे जारी रखो।’ बता दें कि सकीबुल गनी बिहार के चंपारण इलाकेके रहने वाले हैं।