Latest Posts

बारिश की वजह से भारत – साउथ अफ्रीका टेस्ट के दूसरे दिन नहीं हुआ खेल। जानिए अगले दिन कैसे रहेंगे हालात।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने 3 विकेट के नुक़सान पर 273 रन बनाए थे। दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल को स्थगित कर दिया गया। आज पूरे दिन बारिश होती रही। यह देखकर हैरानी हुई कि अंपायरों ने यह फैसला काफी जल्दी ले लिया है। पर आउटफील्ड में भारी मात्रा में पानी के जमा होने से यह फैसला जायज है। अगर बारिश रुक भी जाए तो आज खेल हो पाना नामुमकिन होता।

अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम।

स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक सेंचुरियन में अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक हमें 90 ओवर की जगह 98 ओवर का खेल देखने को मिलेगा। हालांकि, पांचवें दिन भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं।

- Advertisement -

फिलहाल केएल राहुल 122 रन और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं। मयंक अग्रवाल 60 रन, चेतेश्वर पुजारा 0 और विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। तीसरे दिन खेल शुरू होने के बाद टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में भारत अभी तक एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है।

Latest Posts

Don't Miss