जोहांसबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण गुरूवार को समय पर नहीं शुरू हो पाया है। फिलहाल मैदान पर कवर्स पड़े हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने और तीन मैचों की श्रृंखला में बराबरी के लिये 122 रन की दरकार है। वहीं मेहमान टीम को जीत दर्ज करने और दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिये आठ विकेट की जरूरत है।
लंच तक का खेल किया गया रद्द।
दिन का खेल शुरू होने से पहले हल्की बारिश हो रही थी और कवर ढके हुए थे। सुबह से हो रही बारिश के चलते मैदान काफी गील हो चुका है और बारिश रुकने के बाद भी मैदानकर्मियों को पिच और मैदान सुखाने में समय लगेगा। ऐसे में चौथे दिन पहले सत्र में खेल होने की संभावना काफी कम है। अब आज लंच के बाद ही खेल होगा। ऐसे में अब इस मैच में पांच सत्र का खेल ही बचा है। हालांकि इस मैच का नतीजा सिर्फ दो सत्र के खेल में ही आ सकता है।
बता दें कि भारत शुरूआती टेस्ट में जीत से श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये हुवे है। अभी तक जोहांसबर्ग के मैदान पर भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है।