Latest Posts

बाबर आजम ने T20 में लगाया तूफानी शतक। ऐसा करने वाले दुनिया के पहले T20 कप्तान बने।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शतकीय पारी खेली। उन्होंने बीसवीं ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी के बाद बाबर आजम ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लगाया गया उनका यह शतक T20 का तीसरा शतक है। दुनिया के किसी भी T20 कप्तान ने इतने शतक नहीं लगाए हैं।

बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।

- Advertisement -

कीवी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 58 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। बाबर आजम ने इस शतक के साथ ही एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 28 साल के बाबर आजम दुनिया के पहले कप्‍तान बने, जिन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक जमाए हैं। बाबर आजम ने भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में कप्‍तान के रूप में दो शतक जमाए हैं।

बता दें कि T20I में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा ने लगाए हैं। रोहित ने 4 शतक लगाए हैं। वहीं, अब बाबर ने 3 शतक लगाकर यह एहसास करा दिया है कि आने वाले समय में वो टी-20 इंटरनेशनल में रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं, अबतक 3 शतक कई खिलाड़ियों ने लगाए हैं।  सूर्यकुमार यादव, कॉलिन मुनरो, एस डाविजी, ग्लेन मैक्सवेल के नाम भी टी-20 इंटरनेशनल में 3 शतक है। इसके अलावा बाबर आजम T20 में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 9 शतक हैं वही सबसे ज्यादा 22 शतक क्रिस गेल के नाम है।

Latest Posts

Don't Miss