युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रह चुके हैं। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान सभी मैचों में उनके बेहतर प्रदर्शन से भारतीय टीम विश्व कप अपने नाम कर सकी थी। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण मैचों में युवराज सिंह ने अपने बेहतर प्रदर्शन के बदौलत दिलाई है।
कुछ वर्ष पहले ही कैंसर को मात दे चुके युवराज सिंह अलग स्टाइल में रहते हैं। उन्होंने अपना फैशन ब्रांड युवीकैन भी लॉन्च किया। युवराज सिंह अक्षर अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं जिसमें वे अलग-अलग स्टाइल में दिखते हैं।
साल 2016 में शादी के बंधन में बंधने वाले युवराज सिंह और उनकी पत्नी को कारों का काफी शौक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह और हेजल कीच के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एम5 ई60, बीएमडब्ल्यू X6M, ऑडीQ5, लॉम्बिरिगनी Murcielago, Bentley Continental GT है। वहीं पिछले साल उऩ्होंने ब्रांड न्यू मिनी कंट्रीमैन S JCW का नया एडिशन गैराज में शामिल किया है।
बता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह क्रिकेट की दुनिया के पांच सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं। जिसमे उऩका नंबर पांचवां है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह की कुल नेटवर्थ 255 करोड़ हैं। वहीं उनकी पर्सनल प्रॉपर्टी करीब 45 करोड़ की है।
युवराज सिंह ने भारत के लिए क्रिकेट खेलकर कमाई करने के साथ ही आईपीएल मैचों के जरिए भी कमाई की है। वहीं उऩकी नेटवर्थ में विज्ञापनों के जरिए हुई कमाई भी शामिल है।