बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर रोनी तालुकदार का जन्म 1990 में नारायणगंज में हुआ था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रोनी को राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौका नहीं दिया गया। लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको लाजवाब कर दिया।
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच T20 मैच में बांग्लादेशी टीम ने तीन टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया। डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मिली 22 रन की जीत में ओपनर रॉनी तालुकदार का बड़ा रोल था। रॉनी ने ओपनिंग करते हुए 38 गेंद में 67 रन पीट दिए।
दूसरे T20 मैच में भी रोनी तालुकदार ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। इसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
तालुकदार इस्लामिक देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज से आते हैं। 2008 से ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे रॉनी तालुकदार के करियर को देखकर लगता है कि उनके साथ जमकर भेदभाव हुआ है।
तालुकदार ने गिने-चुने दो-चार ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अब 33 साल की उम्र में उन्हें दोबारा वापसी कराई गई। तालुकदार ने 2016 में स्मृति तालुकदार से शादी की थी।