Latest Posts

बड़े राजनीतिक परिवार से हैं मनीषा कोइराला। नशे की लत ने बर्बाद किया कैरियर। देखिए तस्वीरें।

मनीषा कोइराला ऐसी खूबसूरत और उम्दा अभिनेत्री हैं कि उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की वजह से उन्हें एक वक़्त पर उस दौर का मीना कुमारी कहा जाता था। नेपाल के बहुत बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली मनीषा कोइराला का बचपन से लेकर अब तक पूरा उम्र भारत में बीता। आज हम उनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

मनीषा कोइराला के पिता नेपाल सरकार में पर्यावरण मंत्री और उनके परदादा नेपाल के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। क्योंकि, उनकी दादी का मायका वाराणसी में था, ऐसे में मनीषा ने अपनी दसवीं तक की पढाई यहीं से की थी, उसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गईं।

- Advertisement -

भारत में उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की और फिर एक्टिंग में अा गई। 1991 में रिलीज हुई फिल्म सौदागर से उन्होंने करियर की शुरुआत की और रातोंरात स्टार बन गईं। हिट फिल्म से करियर शुरू करने के बाद मनीषा के पास प्रोजेक्ट्स की लंबी लाइन लग गई। 1994 में रिलीज फिल्म 1942 अ लव स्टोरी में मनीषा के काम से फैन्स दीवाने हो गए।

साल 2000 के बाद मनीषा के करियर में ठहराव आना शुरू हुआ। गुप्त,दिल से, कच्चे धागे, मन जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद एक वक्त ऐसा आया जब मनीषा की फिल्मों के दर्शक कम होने लगे। यही वो वक्त था जब वो नशे की लत में पड़ गईं।

2012 तक वे कैंसर की चपेट में अा गई। करीब चार साल के इलाज के बाद आखिरकार मनीषा ने कैंसर को हरा दिया और एक नई जिंदगी हासिल की। उस वक्त मनीषा के कमबैक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं।

Latest Posts

Don't Miss