पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सोहैल खान का एक बयान सोशल मीडिया पर फिर से खूब वायरल हो रहा है। सोहैल खान ने 2015 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से पंगा लिया था। दरअसल उस मैच में सोहैल खान ने पांच विकेट लिए थे, जिसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल था। उस मैच में विराट कोहली ने 107 रनों की पारी खेली थी। भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 300 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 224 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
इस मैच के बारे में सोहैल ने कहा कि मैंने भारत के पांच विकेट चटकाए थे और जब बल्लेबाजी के लिए आया तो मेरे से कहा कि जुम्मा-जुम्मा आठ दिन हुए हैं और मीडिया पर आप बहुत बातें करते हो।
सोहैल ने कहा, ‘तो मैं तो पठान आदमी हूं, मैंने हेलमेट निकाला और मैंने विराट से कहा तुम्हारा बाप टेस्ट क्रिकेटर था, जब तुम अंडर-19 क्रिकेट खेलते थे।’