सरफराज अहमद पाकिस्तान के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। यह लंबे वक्त तक पाकिस्तान टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता है। हालांकि टीम के हार और उनके खराब प्रदर्शन की वजह से इन्हें टीम से बेइज्जत कर निकाला भी गया है।
सरफराज अहमद का जन्म 1987 में कराची में हुआ था। उन्होंने 51 टेस्ट मैचों में 2992 रन बनाए हैं इसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा
उन्होंने 117 ओडीआई में 2315 रन बनाएं हैं।
सरफराज अहमद के पिता का प्रिंटिंग बिजनेस था और उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। सरफराज ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप
और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाया है।
सरफराज ने 2015 में सैयदा खुशबख्त से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। इसी साल सरफराज अहमद ने
जब 8 साल बाद टेस्ट में शतक लगाया तो उनकी वाइफ पवेलियन में रो पड़ी थी।
2019 में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम की कप्तानी से निकाल दिया गया था। साथ ही टीम से भी बाहर हो गए थे। बता दें कि सरफराज के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 37 टी20 मैचों में से 29 जीते हैं और T20 रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी हासिल की थी।