साउथ अफ्रीका के पार्ल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले एक दिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज रबाडा को आराम दिया गया है। वहीं भारत की तरफ से व्यंकटेश अय्यर ने अपना ओडीआई डेब्यू किया है।
फिलहाल मैच की शुरुआत हो चुकी है। एक बार और 3 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बनाए हैं। मैदान पर क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान मौजूद हैं। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
क्विंटन डी कॉक ( विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा ( कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी।