पिछले दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में धूम मचाने के बाद अब राइली रूसो भारत की धरती पर आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तूफान लाने आ गए हैं। 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स होगा। इससे पहले राइली रूसो अपनी टीम से जुड़ गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद रिली रोसू ने उड़ान भरी और वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ 30 मार्च को भारत पहुंच गए. रोसू ने साल 2015 में आखिरी बार आईपीएल में हिस्सा लिया था।
33 वर्षीय राइली रूसो ने दक्षिण अफ्रीका के लिए उतने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने 36 ओडीआई में 12 सौ से अधिक रन बनाए हैं तथा 26 t20 में 700 के करीब रन बनाएं हैं।
हालांकि वे कई देशों के सुपर लीग मैच में खेलेते आए हैं। पाकिस्तान में क्वेटा ग्लैडिएटर्स, बांग्लादेश में खुला टाइटन और रंगपुर राइडर्स की तरफ से और भारत में
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेल चुके हैं।
राइली रूसो ने पिछले साल 1 ओवर में 35 रन बनाए थे। कई वर्षों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रूसो ने साउथ अफ्रीका के लिए t20 में सबसे बड़ा स्कोर किया है। राइली रूसो ने अपनी गर्लफ्रेंड मरिके जाना से विवाह किया है। दोनों के दो बच्चे हैं।