Latest Posts

परिणीति और राघव चड्ढा की शादी कंफर्म। हार्डी संधू ने दी बधाई, बेटी और पति के साथ इंडिया पहुंची प्रियंका चोपड़ा।

हाल ही में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और युवा नेता राघव चड्ढा की फिल्म अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा के साथ तस्वीरें वायरल हुई थी। इससे दोनों के डेटिंग की कयास लगाए जा रहे थे। अब लगभग शादी कंफर्म होने की भी खबरें आ रही हैं।

दरअसल पंजाबी सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं बहुत खुश हूं कि ये आखिरकार हो रहा है। मैं परिणीति को गुड लक विश करता हूं। मालूम हो, हार्डी संधू और परिणीति ने 2022 में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर ‘कोड नेम- तिरंगा’ में काम किया था। हार्डी ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वे और परिणीति शादी के बारे में बात किया करते थे।

- Advertisement -

DNA से बातचीत में एक्टर ने कहा- जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, हमारे बीच शादी को लेकर बातचीत होती थी। परिणीति मुझसे कहती थीं- मैं तभी शादी करूंगी जब मुझे लगेगा मैंने अपना मिस्टर राइट ढूंढ़ लिया है। हार्डी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में परिणीति चोपड़ा से बात की है। वे कहते हैं- हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी।

इधर शादी की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा की बहन और ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा अपने पति हॉलीवुड सिंगर निक जोनास के साथ पहली बार अपनी प्यारी सी बेटी मालती को लेकर अपने मायके पहुंच चुकी हैं।

देसी गर्ल को उनके परिवार के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पार्ट किया गया। प्रियंका और निक के भारत आने के बाद एक बार फिर से परिणीति और राघव की शादी के चर्चाएं फैंस के बीच तेज हो गई है।

 

Latest Posts

Don't Miss