Latest Posts

धोनी से जीत छीनने वाले संदीप शर्मा ने धोनी को लिखा यह संदेश। ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था यह खिलाड़ी।

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबले में दुनिया के बेस्ट फिनिशर धोनी से जीत छीनने वाले संदीप शर्मा की हर तरफ चर्चा हो रही है। आखिरी ओवर में जब चेन्नई सुपर किंग्स को 21 रन बनाने थे लेकिन डी छक्के खाने के बाद 3 गेंदों पर सिर्फ 7 रन की जरूरत थी ऐसे में धोनी मैदान पर थे लेकिन फिर भी संदीप शर्मा ने वे 7 रन बचा लिया। अब संदीप शर्मा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिनमें उन्होंने धोनी का जिक्र किया है।

संदीप शर्मा ने धोनी को दी बधाई।

- Advertisement -

संदीप शर्मा ने देर रात धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें खास मुकाम के लिए बधाई दी। संदीप ने लिखा, ‘धोनी को 200 आईपीएल मैच पर बधाई। आपके साथ मैदान पर समय बिताना और आपके खिलाफ गेंदबाजी करना गर्व की बात है। मैं आपका आभारी रहूंगा। सपने सच होते हैं। कल राजस्थान के खिलाफ होने वाला मैच धोनी के आईपीएल करियर का 200वां मैच था।

ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे संदीप शर्मा।

बता दें कि संदीप शर्मा अनसोल्‍ड रहे थे लेकिन प्रसिद्ध कृष्‍णा के चोटिल होने के कारण उन्‍हें राजस्‍थान की टीम में जगह मिल गई थी। उन्होंने अपनी बेहतर गेंदबाजी का श्रेय अपने कोच मलिंगा को दिया। वहीं दूसरी तरफ संदीप शर्मा के धोनी को लेकर किए गए ट्वीट के नीचे लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि भाई संदीप अगर और खा लेते तो क्या चल जाता।

Latest Posts

Don't Miss