वेन पार्नेल इस वक़्त साउथ अफ्रीका की तरफ से एकदिवसीय और टी-20 मैचों में खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। 1989 में साउथ अफ्रीका में जन्मे वेन पार्नेल ने 2009 में अपनी टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं और एकदिवसीय और टी20 मैच में खेलते दिखाई देते हैं।
उन्होंने 6 टेस्ट मैच में 15 विकेट लिए हैं। वहीं 73 ओडीआई में उनके 99 विकेट है। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उनके 55 T20 इंटरनेशनल में 59 विकेट है।
पिछले वर्ष सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट वायरल हो रही थी कि वेन पार्नेल ने इस्लाम कबूल कर लिया। हालांकि पार्नेल ने इस्लाम कबूल कर लिया है लेकिन वह आज से 12 साल पहले ही कर चुके थे। पार्नेल ने 2011 में इस्लाम कबूल किया था।
पहले बताया था कि उन्होंने लंबे समय तक व्यक्तिगत अध्ययन के बाद इस्लाम कबूल करना पसंद किया। इसमें किसी और का हाथ नहीं है। उन्होंने अपने लिए वलीद नाम सुना था लेकिन अभी भी वेन पर्नेल के नाम से जाने जाते हैं।
पार्नेल अक्सर पेटा के समर्थन में विज्ञापन करते दिखाई देते हैं। उन्होंने 2016 में साउथ अफ्रीका के फैशन ब्लॉगर आयशा बकर के साथ शादी की थी।