जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 42 की उम्र में भी बेहद बोल्ड और खूबसूरत लगती हैं। निजी जीवन में उन्होंने दो शादियां की है। हालांकि उनकी दोनों शादियां सफल रही और दोनों पति से अलग होना पड़ा। अब अपनी असफल साथियों को लेकर एक्ट्रेस का दर्द छलका है और उन्होंने बताया कि लोग किस किस तरह के ताने देते हैं।
श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने परवरिश, बेगूसराय,
कसौटी जिंदगी की जैसे टेलीविजन सीरियल में काम किया है। इसके अलावा ज़ी टीवी के शो “में हूं अपराजिता” में उन्होंने लीड रोल किया है।
श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी।
2007 में इन दोनों का तलाक हो गया। बता दें कि उनकी पहली शादी से एक बेटी है जिसकी उम्र 22 साल हो चुकी है।
इसके बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी। हालांकि या शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल रही है और उन्होंने 2016 में तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम रेयांश कोहली है। श्वेता ने दोनों पतियों पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया था।
एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा कि, अगर आप 10 साल लिव इन में रहकर अलग हो जाएं तो आपको कोई नहीं कुछ कहेगा। लेकिन दो साल बाद आपकी शादी टूट जाए तो हर कोई ताने देगा। लोग मुझे कहते हैं कि अब तीसरी शादी मत करना। वह कौन होते हैं कहने वाले क्या वह मेरी शादी का खर्चा उठाएंगे? वे लोग कहते हैं इसने दो शादी की है इसकी बेटी तो पांच शादी करेगी।