Latest Posts

दूसरे टेस्ट में कोहली के पास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका। अश्विन एक साथ तोड़ेंगे तीन दीगज्जों के ये रिकॉर्ड्स।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 3 जनवरी से शुरू हो रहा है यह मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। जोहान्सबर्ग में कप्तान कोहली का बेहतर प्रदर्शन रहा है। ऐसे में उनसे इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं अश्विन भी इस दौरान कमाल कर सकते हैं।

कोहली बनाएंगे ये रिकॉर्ड्स।

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 70 शतक लगाए हैं। SA के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर कोहली एक शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप में रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी पर आ जाएंगे। हालांकि अगर दोनों पारियों में अगर विराट ने शतक लगा दिया, तो वह पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे। सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) का नाम आता है।

- Advertisement -

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने 8000 टेस्ट रनों से 146 रन दूर हैं। अगर वह जोहान्सबर्ग में ऐसा कर देते हैं, तो टेस्ट फॉर्मेट में 8 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 33वें और भारत के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने 98 टेस्ट में 50.35 की औसत से 7854 रन बनाए हैं। भारत की ओर से अभी तक वीरेंद्र सेहवाग (93 टेस्ट), राहुल द्रविड (94), सुनील गवास्कर (95), सचिन तेंदुलकर (96) और वीवीएस लक्ष्मण ने (122) टेस्ट में यह कीर्तिमान अपने नाम किया था।

तोड़ सकते हैं द्रविड़ का रिकॉर्ड।

दूसरे मुकाबले में विराट अगर 14 रन बना लेते हैं, तो अफ्रीकी धरती पर सचिन तेंदुलकर (1161 रन) के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल दूसरे पायदान पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (624 रन) का नाम आता है। विराट ने अभी तक SA में खेले 6 टेस्ट मैचों में 50.92 की औसत से 611 रन बनाए हैं।इतना ही नहीं विराट के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। दरअसल, भारतीय टेस्ट कैप्टन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 98 कैच पकड़े हैं। विराट अगर 2 कैच पकड़ने में सफल रहे, तो अपने 100 कैच पूरे कर लेंगे। IND के लिए 100 कैच पकड़ने वाले विराट छठे खिलाड़ी होंगे।

अश्विन भी तोड़ेंगे ये रिकॉर्ड्स।

दूसरे टेस्ट मैच में अगर रविचंद्रन अश्विन 6 विकेट लेने में सफल रहे, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस दौरान अश्विन न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (431), भारत के कपिल देव (434) और श्रीलंका के रंगना हैराथ (433) एक साथ तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। अभी तक आर अश्विन 82 टेस्ट मैचों में 24.14 की औसत के साथ 429 विकेट ले चुके हैं।

Latest Posts

Don't Miss