भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेले गए तीसरे और अंतिम महिला वनडे मैच से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैच के आखिरी ओवरों के दौरान भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट किया था, जिसके बाद से क्रिकेटर और एक्सपर्ट इस पर अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इंग्लिश खेमा इस घटना से थोड़ा ज्यादा नाराज नजर आ रहा है और कई इंग्लिश क्रिकेटरों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है।
हालांकि भारतीय क्रिकेटर्स सहित कई दिग्गज इसे नियम के तहत सही रन आउट बता रहे हैं और दीप्ति शर्मा का सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने लगातार तीन ट्वीट करके इस मामले पर अपना पक्ष रखा और इंग्लैंड को लताड़ भी लगाई है। उन्होंने लगातार 7 ट्वीट करते हुए अपने मन की बात कही है।
हर्षा भोगले ने ट्वीट करके लिखा, ”मैं ये देखकर हैरान हूं कि इंग्लैंड में मौजूद मीडिया का एक बहुत बड़ा वर्ग एक ऐसी लड़की से सवाल पूछ रहा है जो खेल के नियमों से खेलती है और दूसरी तरह एक गैरकानूनी तरीके से खेल रही थी और लगातार गलत कर रही थी। मुझे लगता है, इसमें उचित लोग शामिल हैं।