पांच मैच में लगातार हार झेलने के बाद आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत खुल गई। अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और एक लो स्कोर का टारगेट दिया था। आखिरकार किसी तरह कप्तान डेविड वॉर्नर की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। टीम को आखरी ओवर में जीत मिली।
केकेआर ने दिया था 128 रनों का लक्ष्य।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन और आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से लंबे समय बाद खेलते हुए इशांत शर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। बिना 100 रन का आंकड़ा छुए ही केकेआर के 9 खिलाड़ी आउट हो गए थे। बाद में आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभालते हुए मुकेश कुमार के आखिरी ओवर में हैट्रिक छक्का लगाया तब जाकर टीम कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।
वॉर्नर की कप्तानी पारी से जीती दिल्ली।
जवाब में दिल्ली की टीम एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोलकाता ने मैच में वापसी की। आखिर में दिल्ली को छह गेंदों में सात रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल ने जीत दिला दी। अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ललित यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे।