अब से थोड़ी देर में ही बेंगलुरु में चौके छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। दरअसल राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी का मुकाबला 3:30 से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों में कई ऐसे धुरंधर और विस्फोटक बल्लेबाज है जो लंबे-लंबे शॉट्स लगाते हैं। एक तरफ राजस्थान के पास संजू सैमसन हिटमायर जैसे खिलाड़ी है। वहीं बेंगलुरु के पास भी कोहली और फाफ डू प्लेसिस जैसे बल्लेबाज हैं। पिछला मैच जीतकर जहां आरसीबी के हौसले बुलंद है वही लगभग जीता हुआ अपना पिछला मैच हारने की गलती राजस्थान दोबारा नहीं करना चाहेगा।
इस तरह का है दोनों टीमों का हाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में यह सातवां मुकाबला होगा। टीम का इस सीजन में मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक छह मैच खेले हैं। जिनमें तीन में जीत और इतने ही मुकाबलों में हार मिली हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स का भी इस सीजन में यह सातवां मुकाबला होगा। टीम का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अब तक छह मैच खेले हैं, चार में जीत और दो में हार मिली। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में आठ अंक के साथ टॉप पर है।
इस पेज पर खूब बनते हैं रन।
बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है। आईपीएल में इसे गेंदबाजों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है पिच पर ढेरों रन बनते हैं और चौकों छक्कों की बारिश होती है। इस बार भी यहां की पिच पर बहुत कुछ बदलने नहीं जा रहा है। पिच सपाट है और इसमें गेंदबाजों के लिए विकेट लेना मुश्किल होगा। इस मैदान की पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। कप्तान आम तौर पर यहां टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं।
आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की कोई उम्मीद नहीं है ऐसे में दर्शक मैच को खूब एंजॉय करेंगे।