Latest Posts

टीम इंडिया से जुड़े ये तीन खिलाड़ी। बुधवार को खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच।

अहमदाबाद में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। इसके साथ ही कॉविड पॉजिटिव तीन खिलाड़ी रिकवर होकर टीम में वापस लौट चुके हैं।बुधवार को अहमदाबाद में ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाना है। सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। दौरान कोच राहुल द्रविड़ गेंदबाजी करते दिखाई दिए।

इन तीन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी।

बता दें कि केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी टीम में तो थे, लेकिन क्वारैंटाइन थे। बीसीसीआई ने प्रैक्टिस सेशन में उनकी तस्वीरें साझा की। वहीं, उपकप्तान केएल राहुल की वापसी से कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब कप्तान और टीम मैनेजमेंट को यह सोचना है कि राहुल को किस पोजिशन पर खिलाना है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर राहुल बतौर ओपनर फेल रहे थे। ऐसे में उन्हें चौथे नंबर पर आजमाया जा सकता है। वहीं, मयंक अग्रवाल रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

- Advertisement -

ईशान किशन हो सकते हैं बाहर।

पिछले मैच में ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। अब केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के वापस आने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह टीम से बाहर जा सकते हैं। इसके अलावा दीपक हुड्डा भी टीम से बाहर जा सकते हैं लेकिन वह चुकी स्पिन गेंदबाजी करते हैं तो शायद उनके जगह ईशान किशन को टीम से बाहर रखा जाए।

Latest Posts

Don't Miss