भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच के पहले दिन भारत ने 202 रन बनाए। दो – तीन खिलाड़ियों के अलावा बाकी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 49 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। मयंक 26 रन, पुजारा 3 रन और रहाणे शून्य बना सके। इसके बाद विहारी और राहुल ने पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिे 42 रन की साझेदारी निभाई।
केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी।
इसके बाद राहुल ने टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई। वे पचास रन मारने के बाद तुरंत आउट हो गए। राहुल ने 50 रन बनाए। भारत ने 156 रन पर छठा विकेट गंवाया है। ऋषभ पंत 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को जेन्सन ने विकेटकीपर वेरेन के हाथों कैच कराया। पंत और अश्विन के बीच 48 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद शार्दुल ठाकुर शून्य, शमी नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी पारी खेली। वे 50 गेंदों पर 46 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाए।
रबाडा ने सिराज को वेरेन के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी समेट दी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेन्सन ने 4 विकेट झटके। वहीं, ओलिवियर और रबाडा को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 35 रन बनाए हैं। कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन क्रीज पर हैं।