Latest Posts

जीनत अमान ने 71 की उम्र में दिखाया बॉसलेडी का अंदाज। तस्वीरें देख लोग कर रहे तारीफ।

अपने दौर की खूबसूरत और बोल्ड रोल निभाने वाली अभिनेत्री जीनत अमान आज भी 71 की उम्र में काफी फिट और खूबसूरत दिखती है। यह हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे हैं खुद उनकी तस्वीरें इस बात पर मुहर लगा रही हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए तस्वीरों में अभिनेत्री ब्लैक पैंटसूट के साथ शॉर्ट ग्रे हेयर्स में वह अपना लेडी बॉस अवतार दिखा रही हैं इस फॉर्मल लुक को उन्होंने गोल्डन फ्रेम वाले ब्लैक सनग्लासेस से कम्पलीट किया था।

- Advertisement -

दरअसल, जीनत ने फेमस ज्वेलरी ब्रांड मिशो के साथ कोलाबोरेट किया है। इसी ब्रांड के लिए उन्होंने यह फोटोशूट कराया है, जिसमें वह गोल्ड स्टेटमेंट ज्वेलरी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट में स्वैग भरा उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आया, जो कि 71 की उम्र में भी कम नहीं हुआ।

जीनत अमान का जन्म 1951 में मुंबई( तत्कालीन बॉम्बे) में हुआ था। 1970 में मात्र 19 साल की उम्र में वे मिस इंडिया चुनी गई थी। इसके बाद वे फिल्मों में आई और धूम मचाते चली गई।

उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान, धर्मवीर, डॉन, सत्यम शिवम सुंदरम, दोस्ताना, इंसाफ का तराजू जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्हें उस जमाने में बॉलीवुड के सेक्स सिंबल के तौर पर देखा जाता था।

Latest Posts

Don't Miss