Latest Posts

जानिए क्यों ट्विटर पर “Boycott Chennai Super King’s” कर रहा ट्रेंड। ये खिलाड़ी बना वजह।

क्रिकेट जगत में यूं तो चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे ज्यादा फैन है। इस फ्रेंचाइजी ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। दूसरी वजह इस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिनके दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं। लेकिन 12 और 13 फरवरी को हुए मेगा नीलामी के बाद 14 और 15 फरवरी तक ट्विटर पर #Boycott_Chennai_Super_Kings” ट्रेंड करता रहा। दरअसल इसकी वजह एक श्रीलंकाई खिलाड़ी है जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने टीम में शामिल किया है।

महिश थिक्षणा है इसकी वजह।

दरअसल इस ट्रेंड के टॉप पर रहने के कारण है कि चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने श्रीलंकाई स्पिनर महीश थीक्षना को खरीदा है। महीश थीक्षना सिंहला समुदाय से हैं और तमिल लोगों में इस समुदाय के खिलाफ हमेशा से रोष रहा है। श्रीलंका में रह रहे तमिल लोगों का इस समुदाय से बहुत लंबा संघर्ष चला है। प्रभाकरण के नेतृत्व में एलटीटीई ने जाफना में रह रहे तमिल लोगों की आजादी के लिए श्रीलंकाई सेना और सिंहला समुदाय से लंबे वर्षों तक संघर्ष किया। इस संघर्ष में हजारों की संख्या में तमिल लोगों की मौत हुई है।

- Advertisement -

यही वजह है कि कई यूजर्स ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपना गुस्सा निकाला और बॉयकॉट चेन्नई सुपर किंग्स का समर्थन किया।  महीश थीक्षाना को सीएसके ने 70 लाख में खरीदा है। 50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के लिए सीएसके ने ही सबसे पहले बोली लगाई थी। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी दो बार उनके लिए बोली लगाई, लेकिन बाद में सीएसके ने ही उन्हें खरीदा।

चुकी चेन्नई सुपर किंग्स तमिलनाडु स्टेट से जुड़े हुए टीम है जहां पर तमिल लोग रहते हैं ऐसे में वहां पर इस खिलाड़ी के खरीदे जाने के बाद काफी रोष है

Latest Posts

Don't Miss