दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने वेन डर डुसेन का विकेट लेते ही अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। घर से बाहर बुमराह का यह 100वां टेस्ट विकेट हैं और वह विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज विकेट का शतक लगाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने यह कारनामा 23वें मुकाबले में किया, इससे पहले यह रिकॉर्ड बी एस चंद्रशेखर के नाम था जिन्होंने 25 मैचों में भारत के बाहर 100 विकेट लिए थे।
आखिरी ओवर में भी विकेट झटका
सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन का आखिरी ओवर बुमराह ने ही किया था। इसी ओवर में बुमराह ने साउथ अफ्रीका को चौथा झटका भी दिया। भारतीय तेज गेंदबाज ने मेजबान टीम के बल्लेबाज केशव महाराज को क्लीन बोल्ड किया। यह बुमराह का विदेशी जमीन पर 101वां विकेट रहा।
जसप्रीत बुमराह का ओवरऑल यह 25वां टेस्ट मैच है। इसमें उन्होंने अब तक कुल 105 विकेट झटके हैं। इनमें से 101 शिकार विदेशी जमीन पर ही किए हैं। बुमराह ने अब तक के करियर में 67 वनडे खेले, जिसमें कुल 108 विकेट झटके। वहीं, बुमराह के नाम 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 66 विकेट दर्ज हैं।