Latest Posts

जसप्रीत बुमराह की चोट पर यह क्या बोल गए वसीम जाफर, स्ट्रेस फ्रैक्चर शायद पहले से था, खेलकर और बढ़ गया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में अब कुछ दिन ही बचे हैं और इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की खबर ने फिलहाल टीम मैनेजमेंट का स्ट्रेस लेवल बहुत बढ़ा दिया है। बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो चुके हैं और खबरें हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि बुमराह की वापसी को लेकर टीम इंडिया ने जल्दी कर दी।

इसे भी पढ़ेंः मांजरेकर को लेकर ट्वीट कर फिर चर्चा में आए रविंद्र जडेजा, मिला ये जवाब

ईएसपीएनक्रिकइंफो पर जाफर ने कहा, ‘हो सकता है कि स्ट्रेस फ्रैक्चर पहले से ही रहा हो, इतना ज्यादा नहीं लेकिन हो सकता है यह दो मैच खेलने के बाद प्रेशर से बिगड़ गया हो। उन्हें मैच खिलाने को लेकर जल्दबाजी कर दी गई।’ गौरतलब है कि बुमराह चोट के चलते एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की थी।

- Advertisement -

इसे भी पढ़ेंः इन 4 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था वर्ल्ड कप टीम में मौका – वेंगसरकर

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेले और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। पहले टी20 मैच से पहले उन्हें कुछ दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते वह बाहर हो गए। जाफर ने बुमराह को लेकर आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको टीम में वापस लाने से बेहतर होता कि उन्हें कुछ और समय दिया जाता और वह वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाते। मुझे नहीं पता कि उनकी चोट कितनी सीरियस है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें और समय मिलना चाहिए था।’

Latest Posts

Don't Miss