Latest Posts

जब टीम इंडिया के खिलाफ हार के डर से रोने लगे थे PAK क्रिकेटर्स, वसीम अकरम ने सुनाया 36 साल पुराना किस्सा

India vs Pakistan मैच जब भी होता है, तो सिर्फ इन दोनों देशों के ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजर इस महामुकाबले पर होती है। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को खेला जाना है और इससे पहले दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटर्स भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले के मैचों के कुछ रोचक किस्से शेयर कर रहे हैं, और इसी में एक किस्सा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी सुनाया है। उन्होंने 36 साल पुराने एक मैच का जिक्र किया, जिसमें उनकी टीम के खिलाड़ी एक समय रोना शुरू कर चुके थे।

इसे भी पढ़ेंः हसनैन के बॉलिंग एक्शन को लेकर PCB अभी भी डरा हुआ, किया यह काम

1986 ऑस्ट्रल-एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था और पाकिस्तान ने एक विकेट से यादगार जीत दर्ज की थी। यह वही मैच है, जिसमें चेतन शर्मा की गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई थी। वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे याद है कि मैं रनआउट हो गया था। तौसीफ अहमद ने सिंगल लिया और फिर मियांदाद ने वह किया। मैं तब युवा खिलाड़ी था। जाकिर खान और मोहसिन कमाल भी युवा खिलाड़ी थे। लेकिन दोनों नॉनस्टॉप रो रहे थे। मैंने उनसे कहा था तुम रो क्यों रहे हो भाई?’

- Advertisement -

इसे भी पढ़ेंः IND vs PAK मैच से पहले कोहली-बाबर की मुलाकात पर फैंस के रिएक्शन वायरल

अकरम ने आगे कहा, ‘दोनों ने मुझसे कहा कि हमें यह मैच जीतना ही है। मैंने तब दोनों से कहा था कि अगर रोने से मैच जीत सकते हैं तो मैं भी तुम दोनों के साथ रोना शुरू कर देता। बस इतना सोचो कि जावेद भाई के बल्ले पर गेंद बढ़िया से आए।’

Latest Posts

Don't Miss