अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का चर्चा देश-विदेश में होते हैं। यह परिवार अक्सर मीडिया के खबरों में बना रहता है। अमिताभ बच्चन इतनी उम्र होने के बावजूद भी अभी फिल्मों में काम कर रहे हैं। इस फैमिली में सभी की आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग है। हालांकि एक मौके पर ऐश्वर्या राय ने कुछ ऐसा बचकाना व्यवहार किया कि बिग बी शर्मिंदा हो गए और उन्होंने ऐश्वर्या राय को ऐसा करने से मना किया। हालांकि बाद में दोनों हंसते हुए माहौल को हल्का कर दिया।
बिग बी ने कहा, आराध्या की तरह बिहेव करना बंद करो।
एक वायरल वीडियो क्लिप में किसी अवार्ड फंक्शन के दौरान ऐश्वर्या चीखती हैं और अमिताभ के गले लगते हुए कहती हैं- ये बेस्ट हैं। इसपर बिग बी थोड़े सीरियस लेकिन प्यार से उन्हें डांट भी लगाते दिख रहे हैं। बिग बी ऐश्वर्या की बातें सुनकर कहते हैं- आराध्या की तरह बिहेव करना बंद करो। ऐश्वर्या इसपर शांत नहीं बैठती हैं। वह अमिताभ के गालों को खींचते हुए कहती हैं- तो इस केस में मैं ये जरूर कर सकती हूं। फिर कुछ पल बाद ही अमिताभ बच्चन हंसने भी लगते हैं।
2007 में बिग बी की बहू बनी थी ऐश्वर्या।
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी करने से पहले उनके साथ कई फिल्मों में काम किया था। कपल साल 2011 में बेटी आराध्या के मम्मी-पापा बने थे। ऐश्वर्या-अभिषेक ने फिल्म ‘उमराव जान’ की शूटिंग के समय एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का एहसास किया था। वह 2005-2006 का दौर था। फिल्म बंटी और बबली में अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था।