शुभमन गिल भारत के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। टी20 और वनडे इंटरनेशनल में धूम मचाने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी शतक जोड़ना शुरु कर दिया। उन्होंने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में शतक जड़ा।
बता दें कि शुभमन गिल को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में गिल ने 128 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने में अहम भूमिका निभाई।
23 साल के गिल ने 235 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली। इससे पहले पर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।
शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को फाजिल्का पंजाब में हुआ था। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 61 की औसत से 864 रन बनाए हैं। वहीं 21 ओडीआई में 73 की औसत से 1254 रन बनाए हैं।
बता दें कि शुभमन गिल के नाम दो रिकॉर्ड दर्ज है। मैं भारत की तरफ से T20 में सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वे वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।