हम ऐसे कई लोगों ने सूर्यवंशम फिल्म देखी है। टेलीविजन पर इसका इतनी बार प्रसारण हो चुका है कि लोगों को इस के डायलॉग तक याद हो गए हैं। इसमें हीरा ठाकुर की पत्नी का किरदार हर किसी को याद है। इस किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री सौंदर्य की सिर्फ 31 साल की उम्र में प्लेन क्रैश में आज ही के दिन मौत हो गई थी।
एक्ट्रेस सौंदर्या को गुजरे आज 19 साल बीत चुके हैं। 17 अप्रैल 2004 को एक प्लेन क्रैश में सौंदर्या की महज 31 साल की उम्र में मौत हो गई थी। ये तेलुगु सिनेमा की सबसे कामयाब एक्ट्रेस थीं। महानटी सावित्री के बाद ये सबसे ज्यादा पॉपुलर और बेहतरीन एक्ट्रेस बनकर उभरीं।
साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस सौंदर्या की जिंदगी चंद सालों में पूरी तरह बदल गई। 2003 में इन्होंने एक इंजीनियर से शादी की थी। प्रेग्नेंट होने के कारण सौंदर्या फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं, लेकिन अफसोस कि इससे पहले ही प्लेन क्रेश में इनकी मौत हो गई।
18 जुलाई 1972 को बेंगलुरु में जन्मीं सौंदर्या के पिता के.एस.सत्यानारायण एक नामी राइटर और प्रोड्यूसर थे। शुरुआत में सौंदर्या डॉक्टर बनना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने एमबीबीएस में दाखिला लिया, लेकिन जैसे ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे तो उन्होंने पहले साल ही पढ़ाई छोड़ दी।
फिल्मों की मदद से दर्शकों का दिल जीतने के बाद साल 2004 में सौंदर्या ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी। 17 अप्रैल 2004 में सौंदर्या भाजपा के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने करीमनगर जा रही थीं। बेंगलुरू के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरकर जब हेलीकॉप्टर 100 फीट तक पहुंचा तभी क्रैश हो गया। हादसे में सौंदर्या, उनके भाई और दो अन्य की मौत हो गई थी।