Latest Posts

गावस्कर बोले- फेल होने का डर बाबर आजम को बना देता है डिफेंसिव

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है। बाबर आजम हालांकि पिछले कुछ समय से अपने डिफेंसिव अप्रोच को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुए हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने कहा है बाबर बहुत जबर्दस्त बल्लेबाज हैं, लेकिन कई बार फेलियर के डर से वह डिफेंसिव हो जाते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः ली की बॉल पर तेंदुलकर का बैकफुट पंच शॉट नहीं देखा तो क्या देखा- Video

रोहन गावस्कर ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, ‘उनको एक डायमेंशन वाला खिलाड़ी कहना थोड़ा ज्यादा कठोर हो जाएगा। वह क्वालिटी खिलाड़ी हैं। अगर नंबर्स पर ध्यान दें तो समझ आता है कि वह एक डायमेंशन वाले खिलाड़ी नहीं हैं। फैक्ट यह है कि वह गीयर चेंज करना जानता है। आप पहली और दूसरी पारी में उनके नंबर्स पर ध्यान दीजिए। पहली पारी में उनका स्ट्राइक रेट करीब 125 का होता है और दूसरी पारी में यह 137 का। यह दर्शाता है कि वह गीयर चेंज करना जानते हैं।’

- Advertisement -

इसे भी पढ़ेंः मांजरेकर को लेकर ट्वीट कर फिर चर्चा में आए रविंद्र जडेजा, मिला ये जवाब

गावस्कर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेंटल माइंडसेट है, फीयर ऑफ फेलियर और जब मैं फीयर ऑफ फेलियर कह रहा हूं तो इसका मतलब फीयर ऑफ फेलियर नहीं। मैं यहां गलत हो सकता हूं, उन्हें लगता है कि पाकिस्तानी बैटिंग उनके इर्द-गिर्द घूमती है। तो जब वह पहले बैटिंग करते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्हें क्रीज पर ज्यादा देर टिकना है। क्योंकि अगर वह फेल हुए तो टीम की बैटिंग फेल हो जाएगी और कई बार इसका असर खिलाड़ी पर पड़ता है।’

 

Latest Posts

Don't Miss