“कितनी मोहब्बत है” टीवी सीरियल से अपनी पहचान बना चुकी खूबसूरत अभिनेत्री कृतिका कामरा 24 मार्च को रिलीज होने वाली अनुभव सिन्हा की फिल्म “भीड़” में नजर आ रही हैं। लॉकडाउन पर आधारित इस फिल्म में वे रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं। आज हम उनके निजी जीवन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कृतिका कमरा का जन्म 25 अक्टूबर 1988 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। फिर वे मध्यप्रदेश के अशोकनगर में पली-बढ़ी। स्कूलिंग पूरी करने के बाद वे
दिल्ली अा गई। उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया लेकिन यह कोर्स पूरा नहीं कर पाई।
उन्हें टेलीविजन में सबसे बड़ा ब्रेक टीवी सीरियल “कितनी मोहब्बत है” से मिली। इसने उन्होंने आरोही का किरदार निभाया था और इनके ऑपोजिट करण कुंद्रा थे। यह टेलीविजन सीरियल बेहद पॉपुलर हुआ और कृतिका कामरा टेलीविजन की जाना पहचाना नाम हो गई।
शो की सफलता के बाद कृतिका को कई बड़े शोज में काम करने का भी मौका मिला। टीवी के बाद वो बॉलीवुड फिल्म ‘मित्रों’ में भी नजर आईं थीं। उनका टेलीविजन शो रिपोर्टर्स भी काफी फेमस हुआ था।
उन्होंने कई रियलिटी शोज जैसे ‘झलक दिखला जा 7’, ‘जरा नच के दिखा’, ‘वी द सीरियल’ और ‘एमटीवी वेब्ड’ में भी हिस्सा लिया।
उनका कितनी मोहब्बत है के को-स्टार करण कुंद्रा के साथ अफेयर बेहद चर्चा में रहा था। बताया जाता है कि बाद में एक शो में कृतिका कामरा के द्वारा राजीव खंडेलवाल को किस करने की वजह से करण और कृतिका का ब्रेकअप हो गया था।