एडन मार्क्रम साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज है जो अलग-अलग T20 लीग मैच में खेलते हैं। इस बार के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें कप्तान बनाया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मार्करम दूसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना पाएंगे या नहीं।
मार्करम का जन्म 1994 में सेंचुरियन में हुआ था। 2017 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले मार्कराम ने 35 टेस्ट मैच में 2285 रन बनाया है।
इसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है।
वहीं 48 ओडीआई में उनके 12 से 14 रन है और 13 विकेट भी शामिल है। वे मुख्य रूप से T20 क्रिकेट के लिए फेमस है और उन्होंने 33 मैचों में 931 रन बनाए हैं। T20 में उनका औसत 38 से अधिक है।
मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद ने नया कप्तान बनाया है। मार्करम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेली गई SA20 लीग में सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी ईस्टर्न केप को चैंपियन बनाया था और अब उन्हें आईपीएल में भी टीम को विजेता बनाने की जिम्मेदारी मिल गई है।
एडेन मार्करम की पत्नी निकोल डैनियली ओ कॉनर अकसर अपने पति को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचती हैं। उनकी पत्नी का ऑनलाइन ज्वेलरी का बिजनेस है और वे वाइन टेस्टिंग का भी काम करती हैं।