भारत के सबसे सफलतम कप्तान और रांची के राजकुमार ने काफी पहले टेस्ट से संन्यास ले लिया था।उनका यह फैसला इतनी जल्दी बाजी में लिया गया था कि जानकर सभी हैरान हो गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान किया था, तब हर कोई हैरान रह गया था। अब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि कैसे तब एमएस धोनी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर इसबात को टीम से कहा और हर कोई चौंक गया था।
रवि शास्त्री ने बातचीत में किया खुलासा।
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और उस वक्त के टीम मैनेजर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि धोनी के रिटायरमेंट को लेकर किसी को पहले से पता नहीं था। अचानक धोनी ने ड्रेसिंग रूम में बताया कि वह टेस्ट से रिटायरमेंट ले रहे हैं। दरअसल धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज के आखिरी मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) के बाद अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उस समय रवि शास्त्री टीम के डायरेक्टर थे।
सभी खिलाड़ियों को बुलाकर की थी घोषणा।
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होने के बाद धोनी उनसे मिलने आए। शास्त्री ने बताया, “धोनी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना था। उसमें जाने से पहले उन्होंने मुझसे कहा कि रवि भाई, जब मैं वापस लौटूंगा, तो मुझे साथी खिलाड़ियों से बात करनी है। तब मैंने उन्हें कहा था कि आप कप्तान हैं, बिल्कुल बात कर सकते हैं। मुझे लगा था कि धोनी मैच के बारे में खिलाड़ियों से बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं था। जब एमएस ने यह घोषणा की तो ज्यादातर खिलाड़ी सदमे में थे। धोनी इसी तरह के इंसान हैं। वो निडर और निस्वार्थ हैं।