भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, न्यूजीलैंड ने रांची में जीत दर्ज की थी, जबकि भारत ने लखनऊ में वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल की थी। सीरीज के पहले दो मैचों में पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया। सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान हार्दिक पांड्या ने साफ कर दिया था कि शुभमन गिल और ईशान किशन ही पारी का आगाज करेंगे, जबकि शॉ को अभी और इंतजार करना होगा। अब सवाल यह है कि क्या सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया शॉ को प्लेइंग XI में शामिल करेगी? और अगर करती भी है तो वह किसकी जगह खेलेंगे।
निर्णायक मैच में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी नजरें, कट जाएगा पत्ता
शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों ही पहले दो मैचों में फेल हुए हैं, लेकिन दोनों ने हाल में वनडे इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में दोनों के बाहर जाने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों के साथ शॉ को प्लेइंग XI में कैसे फिट किया जाए। मौजूदा बैटिंग ऑर्डर में टॉप ऑर्डर में इन दोनों के अलावा राहुल त्रिपाठी हैं। मिडिल ऑर्डर में शायद ही टीम इंडिया कोई बदलाव करना चाहे।
इसे भी पढ़ेंः उमरान या सिराज नहीं है… गंभीर ने क्यों उठाए अर्शदीप सिंह पर सवाल
टीम मैनेजमेंट राहुल त्रिपाठी की जगह पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI में मौका दे सकती है। शॉ अगर प्लेइंग XI में आते हैं तो ईशान किशन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं, जबकि शुभमन गिल नंबर-3 पर बैटिंग करने उतर सकते हैें। ईशान और शॉ अगर पारी का आगाज करते हैं, तो लेफ्ट हैंडर और राइट हैंडर बल्लेबाज का कॉम्बिनेशन भी बना रहेगा। शॉ तेजी से बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में वह निर्णायक मैच में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।