बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज लिटन दास तेज रफ्तार से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।बांग्लादेश का यह हिंदू क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर आते ही चॉकलेट छक्कों की बारिश करने लगता है। अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिटन दास को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ऐसे में आने वाले समय में कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी क्रम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिटन दास के टीम से जुड़ने की जानकारी शेयर किया।
तेज गति से रन बनाते हैं लिटन।
28 साल के लिटन दास ने अभी तक कुल 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में लिटन दास ने 23.43 की औसत से 1617 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.43 का रहा है। लिटन दास टी20 में 10 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन कोच्चि में हुआ था और इस दौरान लिटन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख की उनकी बेस प्राइस में खरीदा था। पहले फेज में लिटन दास अनसोल्ड रहे थे लेकिन आखिर में आकर केकेआर ने उन्हें खरीद लिया था।
भारत के खिलाफ की थी विस्फोटक बल्लेबाजी।
केकेआर की टीम को लिटन दास से खासी उम्मीदें होंगी। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में लिटन दास ने भारत के खिलाफ 27 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी। लटन दास ने बांग्लादेश को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। लेकिन बारिश के कारण मैच भारत ने जीत लिया। लिटन ने अपनी पारी में 7 चौके और तीन छक्के लगाए थे। केएल राहुल ने लिटन दास को रन आउट कर पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलाई थी।