लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल 31 साल के हो चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को अपना 31वां बर्थडे मनाया। यह बर्थडे उनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि पहली बार उन्होंने इस बर्थडे को अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ सेलिब्रेट किया।
अपने पति के बर्थडे को खास बनाने के लिए अथिया ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने केएल के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ”मेरी सबसे बड़ी ब्लेसिंग को जन्मदिन की मुबारकबाद।”
इन तस्वीरों में कपल को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। फोटो में दोनों की जोड़ी काफी क्यूट नजर आ रही है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
वहीं सुनील शेट्टी ने भी अथिया-केएल राहुल के शादी वाले दिन की अनसीन तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो राहुल के माथे पर टीका लगाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- ‘आपको अपने जीवन में पाकर हम धन्य हैं, हैप्पी बर्थडे बाबा।
बता दें कि केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स का आज राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला है।
आंकड़ों की बात करें तो केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।