Latest Posts

काफी बदल गया अजय देवगन की बेटी न्यासा का लुक। मां के साथ खिंचवाई तस्वीरें।

इन दिनों नेता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा रहा। इस अवसर पर बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। इसमें अभिनेत्री काजोल भी अपनी बेटी न्यासा देवगन के साथ पहुंची। न्यासा के बदले लुक ने सब को अपनी तरफ अट्रैक्ट किया।

काजोल अपनी बेटी न्यसा देवगन के साथ हाल ही में नजर आईं तो बेटी के कैमरे के सामने लोगों ने नखरे खूब नोटिस किए। हालांकि न्यासा मां के साथ फोटो खिंचवाने में आना-कानी करने लगीं तो लोगों ने सुनाई खरी-खोटी बोले- ये अभी भी नशे में है।

- Advertisement -

बता दें कि इवेंट के दूसरे दिन मां काजोल के साथ बेटी न्यासा देवगन भी इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान दोनों मां बेटी ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए लेकिन नीसा की एक हरकत ने उन ट्रोलर्स के शिकंजे में घेर लिया।

मीडिया के सामने कुछ पोज देने के बाद जब काजोल और नीसा जाने लगे तो नीसा की सोलो फोटो की डिमांड हुई। जिसके तुरंत बाद काजोल ने बेटी को सोलो पोज देने के लिए कहा। इस पर नयासा हाथ छुड़ाकर ना कहते हुए चलती बनी। बेटी की इस हरकत से काजोल थोड़ी गुस्से में अा गई।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को न्यासा कि यह हरकत पसंद नहीं आई। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे अपनी चॉइस बताया। हालांकि ज्यादातर यूजर्स मां की कही बात ना मानने के कारण न्यासा पर भड़ास निकालने लगे।

 

Latest Posts

Don't Miss