जूही चावला बॉलीवुड की काफी नामी अभिनेत्रियों में शामिल है। अपने दौर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल ही में उन्हें पद्मश्री पुरस्कारों से नवाजा गया है।गुरुवार को खेले गए केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल मैच में भी जूही चावला अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मौजूद थे। आज हम जूही चावला और सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। दरअसल एक वक्त ने सलमान खान जूही चावला से शादी करना चाहते थे वो रिश्ता लेकर उनके घर भी गए थे।
सलमान ने एक पुरानी इंटरव्यू में कबूली थी बात।
सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जूही से शादी करने की इच्छा जताई थी। एक सोशल मीडिया यूजर ने सलमान के पुराने इंटरव्यू की छोटी क्लिप को कैप्शन के साथ शेयर किया। सलमान उस वीडियो में कहते हैं, ‘जूही बहुत प्यारी है, मैंने उनके पिता से शादी के लिए पूछा था।’ इंटरव्यू ले रहे होस्ट ने सलमान से पूछा कि जूही के पिता ने उनसे क्या कहा, जवाब में सलमान बोले, ‘नहीं’। होस्ट ने इसकी वजह पूछी तो सलमान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बिल फिट नहीं बैठा।’
जूही ने बड़े बिजनेसमैन से की शादी।
1995 में जूही ने बिजनेस जय मेहता से शादी कर ली। सलमान और जूही ने साथ में 1997 में आई फिल्म दीवाना-मस्ताना में काम किया था। जूही चावला के पति जय मेहता जूही चावला से 7 साल बड़े हैं।
इसके अलावा वे पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान अभी भी कुंवारे हैं इनकी शादी कई बार होते-होते रह गई।