Latest Posts

कभी आईपीएल में बनाया था पहला शतक। अब कोई टीम खरीदने को तैयार नहीं। 32 साल में ही सन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी।

कभी अपने दम पर अकेले मैच जिताने वाला खिलाड़ी आज अपने खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार टीम से बाहर चल रहा है। हम बात कर रहे हैं भारत के प्रसिद्ध बल्लेबाज मनीष पांडे की। अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष पांडे जिन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली है। आज उनका कैरियर दांव पर लग चुका है। हालात ऐसे हो चुके हैं कि 32 साल की उम्र में ही वह सन्यास ले सकते हैं।

कैरियर की शुरूआत रही शानदार।

बता दें कि मनीष पांडे ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की। उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे। इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की। लेकिन इसके बाद वो  टीम इंडिया से लगातार अंदर – बाहर होते रहे। पांडे ने भारत के लिए 28 वनडे में 555 रन बनाए हैं। वही टी20 क्रिकेट में उन्होंने 39 मैचों में 709 रन बनाए हैं।

- Advertisement -

आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले इंडियन।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ढेरों रन बनाने वाले मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी। 2009 में वे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 73 गेंदो में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और चार छक्के निकले थे।

इस साल नहीं खरीद सकती है कोई टीम।

मनीष पांडे का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वे रनों के लिए तरस रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें इस साल के लिए रिटेन नहीं किया। 12 फरवरी को मनीष पांडे मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं। लेकिन मनीष पांडे को ऑक्शन में शायद ही कोई टीम खरीदे, क्योंकि उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। उनके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आई है। SRH के लिए खेलने वाले मनीष पांडे बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने एक भी मैच जिताऊ पारी नहीं खेली थी। ये धाकड़ बल्लेबाज बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आया। पिछले कुछ सीजन में वो रनों के लिए जूझते दिखाई दिए। ऐसे में अब उनका कैरियर खत्म होता दिखाई दे रहा है।

 

Latest Posts

Don't Miss