Latest Posts

कप्तान कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड। जानिए इस बार किया क्या कमाल।

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली नित्य नए कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला जा रहा श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 100 वां कैच लपका। मैच के दूसरे दिन कोहली ने यह कारनामा किया जब उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के टेंबा बावूमा का कैच पकड़ा।

ऐसा कारनामा करने वाले वह छठे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जो कि विकेटकीपर ना रहते हुए भी
100 कैच पकड़े हो। बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं। राहुल द्रविड़ ने 163 मैचों में 209 कैच पकड़े हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है। लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों में 135 कैच पकड़े हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 210 पर ऑल आउट।

- Advertisement -

भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई। गौरतलब हो कि भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे जिसमें कप्तान कोहली ने शानदार 79 रन की पारी खेली थी। ऐसे में अब भारतीय टीम को 13 रनों की बढ़त मिल चुकी है।

 

 

 

 

Latest Posts

Don't Miss