भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज अगले सप्ताह से होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक महीने से ज्यादा लंबे दौरे के लिए भारत पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस करना शुरू भी कर दिया है। इस सीरीज को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट भी उत्साहित है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन का मानना है कि पैट कमिंस की टीम को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ धैर्य रखना होगा। थॉमसन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोहली को कंफर्ट जोन से बाहर निकालना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन ने ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ शो पर कहा, ”अगर आप विराट को गेंदबाजी कर रहे हैं तो ये वैसे ही है जैसे आप दूसरों को कर रहे हैं। आपको उन्हें बांधे रखना होगा। उन्हें परेशान करो। उसे रन मत बनाने दो, उसे शांत रखना आसान नहीं होगा, क्योंकि उसके पास कई शॉट के विकल्प हैं। उसे जोखिम उठाने के लिए मजबूर करो। उसे कंफर्ट जोन से बाहर निकालो। कहना आसान है करना नहीं। अच्छे गेंदबाज ऐसा करने में माहिर होते हैं। आप इसी तरह दिग्गज बल्लेबाज विव रिचडर्स, ग्रेग चैपल, सनी गावस्कर को गेंदबाजी करते।”
ऑस्ट्रेलिया का सीरीज से पहले पिच को लेकर बयानबाजी शुरू, इयान हीली बोले- पिच अच्छी हुई तो हमारी टीम जीत
विराट कोहली वनडे और टी20 में शतकों का सूखा खत्म करने में कामयाब हुए हैं। लेकिन वह टेस्ट फॉर्मेट में अभी भी 28वें शतक का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था। उन्होंने आगे कहा, ”आप पीछे नहीं हट सकते। आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होगा। यह आपका उससे (कोहली) मेंटल बैटल होगा। जो पहला टूटेगा वो हार जाएगा। आपको सफल होने के लिए उससे ज्यादा मेंटली मजबूत होना होगा।”