सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के हिस्से भले ही ज्यादातर हिट फिल्में नहीं आई है लेकिन उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। हाल ही में जब एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर सिंपल लुक में स्पोर्ट की गई तो लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ किए नहीं थक रहे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सारा नो मेकअप लुक में नजर आईं।
उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ ब्लू डेनिम पहनी हुई है, जिसमें वह कमाल की लग रही हैं। एयरपोर्ट पर सारा ने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई है।वीडियो सामने आते ही फैंस सारा के नो- मेकअप लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। कई यूजर ने उन्हें नेचुरल ब्यूटी बताया तो दूसरे ने उन्हें फेवरेट कहा है।
हाल ही में सारा अली खान को महादेव के मंदिर में जाने पर ट्रोल किया गया था। एक मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। अगर लोग मुझे मेरे काम के बारे में कुछ करेंगे तो मैं उसमें सुधार करने की कोशिश करूंगा। मैं निजी जीवन में क्या करते हैं इससे लोगों को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।
बता दें कि सारा अली खान जल्द ही फिल्म गैसलाइट में नजर आएंगी। इसके अलावा वो ऐ वतन मेरे वतन और मर्डर मुबारक जैसी फिल्मों में भी काम कर रही हैं।