भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में एडम जांपा के खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। ऐडम जैम्पा ने चेन्नई में हुए मैच में कुल चार विकेट अपने नाम दर्ज की। उन्होंने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेज जीत को ऑस्ट्रेलियन टीम की तरफ झुकाया।
वहीं, अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 49 ओवर खेलते हुए 270 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में भारतीय टीम 49.1 में ही सिमट गई और इस दौरान महज 248 रन ही बना सकी। नतिजन, कंगारू टीम ने 21 रन से ये मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।
बता दें कि जम्पा एक युवा खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 1992 में हुआ है। वे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी शेन वॉर्न से काफी प्रभावित हैं और उनकी तरह ही लेंगे स्पिन करते हैं।
एडम जांपा ने 76 एकदिवसीय मैच में 127 विकेट लिए हैं। वहीं 72 T20 इंटरनेशनल मैचों में उनके 82 विकेट हैं। वे आईपीएल में भी खेल चुके हैं।
एडम जांपा ने हैरियट पामर से शादी की है। इससे उनका एक बेटा है। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार अपनी पत्नी के साथ की तस्वीरें शेयर करते हैं।