बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चार दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहले तीन दिन भारतीय टीम मुकाबले में आगे थी, लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड की टीम मैच में काफी आगे निकल गई। ऐसे में पांचवें दिन मैच का नतीजा निकलने की पूरी संभावना है। अगर से मैच बाधित होता है, तो ही मुकाबले के ड्रॉ होने की संभावना है।
चार दिन के खेल समापन के बाद इंग्लैंड का पलड़ा जीत की ओर मुड़ा हुआ है। इंग्लैंड को सिर्फ 119 रनों की दरकार है और पूरे दिन का खेल बाकी है। ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि इस मैच में तीनों परिणाम संभव नजर आते हैं। हालांकि, संभवता नजर आती है, लेकिन भारत के नजरिए से ये काम काफी कठिन लगता है। हालांकि, अगर बारिश आती है तो भारत को फायदा होगा, लेकिन इसकी संभावना कम हैं।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार 5 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में मौसम साफ रहेगा। हल्की-हल्की ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, लेकिन बारिश की संभावना महज एक फीसदी है। ऐसे में खेल प्रेमियों के लिए ये अच्छी खबर है कि पांचवें दिन का खेल देखने को मिलेगा। भारतीय टीम इस मैच में तभी बनी रह सकती है, जब पहले सत्र के पहले दस ओवरों में कम से कम दो विकेट निकाले।
ये भी पढ़ेंः जिस बात का डर था वही हुआ, क्या अब भी मैच और सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल की बाकी इस टेस्ट सीरीज में चार मैचों के बाद भारत 2-1 से आगे है, लेकिन मुकाबला हारने की स्थिति में ट्रॉफी शेयर की जाएगी। वहीं, सीरीज जीतने के लिए भारत को कम से कम मैच को ड्रॉ कराना होगा, जो कि नामुमकिन नजर आ रहा है। हालांकि, इस मैच में बारिश ने कई बार खेल को प्रभावित किया है, लेकिन चौथे दिन बारिश से कोई परेशानी नहीं हुई।