छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान पटौदी के नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन उनका पहनावा बेहद कैजुअल है। इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने किया है। करीना ने बताया कि सिर्फ एक ही ट्रेक पैंट को 5 साल तक पहनते हैं और घर में कभी-कभी तो छेद वाली टी शर्ट पहनते हैं।
घर पर छेद वाली टी शर्ट पहनते हैं सैफ।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने कहा- सैफ अपने लिए तब तक नया पैंट नहीं खरीदते हैं, जब तक मैं उन्हें उन्हें याद नहीं दिलाती। वो एक ट्रैक पैंट आसानी से 5 साल तक चला सकते हैं। कभी-कभी तो वो ऐसी टी-शर्ट पहन लेते हैं, जिसमें 5 छेद हों। जब मैं उन्हें इसके लिए टोकती हूं तो वो कहते हैं- इसमें क्या खराबी है, ये बिल्कुल सही है। करीना आगे बताती हैं कि सैफ काफी स्टाइलिश हैं, इसलिए उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है।’
सैफ को सबसे स्टाइलिश मानती है करीना।
एक्ट्रेस का मानना है कि सैफ काफी स्टाइलिश हैं, जिसके लिए उन्हें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। वह स्वाभाविक रूप से स्टाइलिश है। एक्ट्रेस ने कहा कि स्टाइलिस्ट जो देंगे, सैफ उसके एकदम अपोजिट पहनेंगे। कपड़े, इंटीरियर डिजाइन, खाना, अच्छी किताबें या जगहों में उनकी पसंद बेहतरीन है। एक्ट्रेस का कहना है कि कोई भी सैफ के स्टाइल को कॉपी नहीं कर सकता है।