Latest Posts

ऋद्धिमान साहा ने किए कई खुलासे। पत्रकार पर लगाया धमकाने का आरोप। कोच राहुल द्रविड़ और गांगुली को भी लपेटा।

क्रिकेटर एवं विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने आज ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक पत्रकार द्वारा धमकाने का आरोप लगाया। साथी टीम में चयनित ना होने पर अपना दुख साझा करते हुए हो उन्होंने वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी लपेटे में लिया। स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी उनके सपोर्ट में आ गए।

क्या है पूरा मामला?

रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार पर धमकाने और इंटरव्यू के लिए दबाव डालने की बात कही है। हालांकि उन्होंने पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं किया।
साहा द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में लिखा है कि,
“आप मेरे साथ एक इंटरव्यू कीजिए। यह अच्छा होगा। अगर आप डेमोक्रेटिक तरह से इंटरव्यू देना चाहते हैं तो मैं आपको फोर्स नहीं करूंगा। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक विकेटकीपर को चुना है जो मेरे हिसाब से बेहतर है। आपने भी 11 जर्नलिस्ट चुने जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं थे। उन्हें चुनिए जो सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं।’

- Advertisement -

इसके बाद अगले दिन पत्रकार ने उन्हें वॉट्सएप पर ही कॉल किया। जब साहा ने कॉल रिसीव नहीं किया तो पत्रकार ने देर रात मैसेज करते हुए लिखा, ‘आपने कॉल नहीं किया। मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता और मैं इसे याद रखूंगा। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था।’

साहा ने द्रविड़ और गांगुली पर भी लगाया आरोप।

ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को लेकर भी अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि, ‘टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा था कि अब मेरा चयन नहीं होगा। चूंकि मैं अभी तक इंडियन टीम के सेटअप का हिस्सा था, इसलिए इस बारे में बता नहीं सकता था। यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मुझे रिटायरमेंट लेने के बारे में सोचना चाहिए। इसके अलावा जब कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने पेन किलर लेकर नाबाद 61 रन बनाए थे तो दादा (सौरव गांगुली) ने मेरी काफी तारीफ की थी।

गांगुली ने उस वक्त व्हाट्सएप पर मुझे मैसेज किया था और बधाई दी थी। उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक मैं बीसीसीआई का प्रेसिडेंट हूं तुम्हे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बोर्ड प्रेसिडेंट की तरफ से ये बातें सुनकर मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया था। हालांकि अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सबकुछ इतना जल्दी कैसे बदल गया।

इधर बीसीसीआई ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही बीसीसीआई समेत टीम इंडिया के तमाम साथी खिलाड़ियों ने साहा से उस पत्रकार के नाम के खुलासे करने की मांग की है।

 

 

Latest Posts

Don't Miss