T20 वर्ल्ड कप के दौरान मीडिया में उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के साथ-साथ उर्वशी रौतेला और पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह से जुड़ी खबरें खूब आ रही थी। इसके बाद भी दोनों को सोशल मीडिया पर एक दूसरे को विश करते देखा गया। अब उर्वशी रौतेला से जुड़े एक सवाल पर नसीम शाह का जवाब खूब वायरल हो रहा है। इस बयान से मीडिया में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नसीम शाह उर्वशी रौतेला से शादी करने के लिए तैयार हैं।
नसीम शाह बोले, दुल्हन तैयार है तो काम रेडी होगा।
एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह से उर्वशी रौतेला के साथ शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘अगर मैं मैसेज दूंगा तो आप लोग वायरल कर देंगे’। इसके बाद वह कहते हैं कि अगर तैयार है दुल्हन तो मैं शादी कर लूंगा बकौल नसीम शाह, ‘ तैयार है दुल्हन तो उस समय काम रेडी होगा। नसीम का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर दी थी बधाई।
बता दें कि 15 फरवरी को नसीम शाह ने अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान क्रिकेटर ने अपने क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के साथियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया था। जब नसीम ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान की शादी को लेकर कमेंट किया, तो उर्वशी रौतेला ने कमेंट सेक्शन में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे डालीं। उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नसीम शाह। मानद डीएसपी रैंक से सम्मानित होने पर बधाई।’ वहीं, नसीम ने भी उर्वशी के ग्रेटिट्यूड पर जवाब दिया और कमेंट में लिखा, ‘थैंक्यू।’