आज 16 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज के बीच t-20 श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम ने 15 फरवरी को प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। इस बीच ईडन गार्डन के मैदान पर एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली जब भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज आपस में अकेले खड़े होकर बात करते दिखे। जी हां भारत के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में भारत के कोच राहुल द्रविड़ और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली मैदान पर एक साथ दिखाई दिए। बीसीसीआई ने इस तस्वीर को साझा किया।
लंबे समय तक साथ खेले हैं दोनों।
गांगुली और द्रविड़ का जुड़ाव बहुत पुराना है। जूनियर क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने से लेकर एक ही टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू करने और फिर भारत के लिए एक-दूसरे की कप्तानी में खेलने तक, गांगुली और द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे यादगार पलों का हिस्सा रहे हैं। गांगुली और राहुल द्रविड़ के जुड़ाव का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कुल 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 369 में राहुल द्रविड़ उनके साथ थे।
वर्तमान कोच ने अपना 90% कैरियर सौरव गांगुली के साथ पूरा किया है।
दोनों ने साथ में खेला था यादगार मैच।
बता दें कि कोलकाता का फेमस ईडन गार्डन्स सौरव गांगुली का घरेलू मैदान है। यह ग्राउंड भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गजों के लिए एक विशेष स्थान रखता है। गांगुली और द्रविड़ उस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, जिसने 2001 के टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उस हार के साथ ही कंगारू टीम का लगातार 16-टेस्ट जीतने का विनिंग स्ट्रीक समाप्त हो गया। उस टेस्ट मैच में दादा कप्तानी कर रहे थे वहीं शानदार बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेली थी।